6 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में कप्तान विराट कोहली (112 रन) की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। कप्तान कोहली ने 203वीं एकदिवसीय पारी में 33वां शतक जड़ कई रिकॉर्ड दर्ज किए।
कोहली ने एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की। कप्तान के रूप में कोहली का यह 11वां शतक है। कप्तान के रूप में रिकी पॉन्टिंग के नाम सबसे ज्यादा 22 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
साउथ अफ्रीका में विराट कोहली का यह पहला शतक है। अजिंक्य रहाणे (79) के साथ शानदार पार्टनरशिप करते हुए कोहली ने तीसरे विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 189 रन जोड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 2007 में 158 रन जोड़े थे।
एकदिवसीय मैचों में 4 बार ऐसा मौका आया है जब दोनो टीमों के कप्तान ने शतक जड़ा और इन चारों मौकों पर विराट कोहली कप्तान के रूप में मौजूद रहे हैं।
डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की पहली जीत है।
|