पत्नी हसीन जहां के आरोपों में घिरे हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई। गुरुवार को बीसीसीआई ने शमी को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है, जिसके बाद वो न सिर्फ टीम इंडिया के लिए खेल सकेंगे, बल्कि आईपीएल में भी उनका दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलना तय है। इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए शमी ने कहा कि उन्हें बीसीसीआई पर भरोसा था और वो अब अधिक दम लगाकर देश के लिए खेलेंगे।
बीसीसीआई द्वारा क्लीनचिट देने के बाद शमी ने बोलीं ये खास बातें:
मेरे लिए ये काफी मुश्किल वक्त था। मैं मैदान पर 100 फीसदी दूंगा। कल से ट्रेनिंग शुरू करूंगा।जिस चीज ने मुझे नाम दिया है मैं उसकी इज्जत करता हूं। मैंने कभी गलत नहीं किया ना ही गलत करूंगा।ऐसी परिस्थिति से बाहर निकलने के बाद खेल में मजबूत प्रदर्शन देकर अपनी खीज बाहर निकालूंगा।जब तक जान रहेगी तब तक देश के लिए अच्छा प्रदर्शन देने के लिए कुछ भी करूंगा।आरोप लगने के बाद हाल में बीते दिन उनके जीवन के सबसे बुरे दिन थे।एक दो दिन बाद ही गेंदबाजी के पुराने लय में आना मेरी प्राथमिकता।हसीन के आरोप झूठे थे, वह अपने मकसद में नाकाम रही। वह चाहती थी कि मैं टीम इंडिया के लिए नहीं खेलूं।
|