वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने निधास ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में बांग्लादेश को 17 रन से मात देने में कामयाब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी।
टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 61 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। उन्हें उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फॉर्म में चल रहे शिखर धवनमहज 35 रन बनाकर रूबेल हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया की इस जीत के रास्ते में पत्थर बन चुके मुश्फिकुर रहीम (72 रन) और सब्बीर रहमान (27 रन ) की जोड़ी को अंत में शार्दुल ठाकुर ने आकर तोड़ा। ठाकुर ने अंतिम ओवरों में आकर बेहद कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारत की ओर से सुंदर ने 3 जबकि ठाकुर, सिराज और चहल ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है और उसे अब बांग्लादेश या फिर श्रीलंका में से किसी एक टीम के साथ रविवार को फाइनल मुकाबला खेलना है।
|