डरबन : दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में हराकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. दक्षिण अफ्रीका को हराकर खुश नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत को विशेषकरार दिया और कहा कि उनकी टीम आखिरी टेस्ट में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के लिये प्रतिबद्ध थी.
कोहली ने कहा, हां यह जीत विशेष है. श्रृंखला का पहला मैच महत्वपूर्ण होता है. हम टेस्ट मैच की जीत की लय को यह बरकरार रखना चाहते थे और जब हमने उन्हें इस पिच पर 270 रन से कम पर रोका तो हम खुश थे.दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसिस के 120 रन की मदद से आठ विकेट पर 269 रन बनाये। भारत ने कोहली (112) और अंजिक्य रहाणे (79) के बीच तीसरे विकेट के लिये 189 रन की साझेदारी से आसानी से जीत दर्ज की.
डुप्लेसिस ने कहा, हमारा स्कोर निश्चित तौर पर पर्याप्त नहीं था. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. मुझे लगता है कि हमने 50-60-70 रन कम बनाये. क्रिस (मौरिस) ने अच्छी साझेदारी की लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने निराशाजनक प्रदर्शन किया.उन्होंने कहाजब आपको पांच रन प्रति ओवर की दर से लक्ष्य हासिल करना हो तो यह काफी आसान होता है. क्षेत्ररक्षण में हर तरह का प्रयास किया लेकिन विराट और रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की.
|