पुरुषों की ही तरह टीम इंडिया की महिला की टीम भी दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचकर भारत लौट चुकी है और देश लौटते ही उनके लिए एक अच्छी भी आ गई है। दरअसल बीसीसीआई इस बात पर विचार कर रही है कि इस साल होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान महिला क्रिकेट के भी प्रदर्शनी मैचों का आयोजन कराया जा सके। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त क्रिकेट प्रशासक समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा है कि आईपीएल में महिलाओं की एंट्री बहुत पहले ही हो जानी चाहिए थी और वह इस लीग में खेलने की हकदार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह महिलाओं का मैच मुंबई और पुणे में आयोजित हो सकते हैं। बता दें कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पिछले साल अक्टूबर में ही आईपीएल के दौरान महिलाओं के कुछ मैच आयोजित किए जाने का सुझाव दिया था।