मिताली राज (62) रन के शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को केपटाउन में खेले गए पांचवें व निर्णायक टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 54 रनों से करारी मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने वन-डे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टी-20 सीरीज भी 3-1 से जीतकर दक्षिण अफ्रीकी धरती पर इतिहास रच दिया। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ, जब महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे और टी-20 सीरीज दोनों में ही जीत दर्ज की। टॉस जीतकर प्रोटियाज टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका को 167 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज की पूरी टीम 112 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई। टीम इंडिया के लिए शिखा पांडे, रुमेली धर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि पूनम यादव को एक ही विकेट से संतोष करना पड़ा।
|