टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला शनिवार को केपटाउन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे के बाद टी-20 सीरीज जीतने पर होगी। वहीं, प्रोटियाज की टीम वन-डे सीरीज में टीम इंडिया के हाथों मिली करारी हरा का बदला लेना चाहेगी। फिलहाल, सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है।गौरतलब है कि पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराया था, जबकि सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में वापसी कर टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी मात दी। दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में प्रोटियाज को 189 रन का लक्ष्य लिया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान जेपी डुमिनी और हेनरिच क्लासेन के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 19वें ओवर में ही 189 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने सबसे खराब गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 64 रन देकर कोई भी विकेट नहीं झटके। वहीं यदि बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज रोहित से उम्मीद थी,लेकिन वो फ्लॉप रहे। वहीं, कप्तान विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए।
|