कुसल मेंडिस (53 रन) के शानदार पारी की बदौलत
श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से करारी मात दी। इसके साथ ही श्रीलंका दो टी-20 मैचं की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के शेरे बांग्ला स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम ने 16वें ओवर में ही 194 रन बनाकर मैच जीत गई, जबकि उसके 6 विकेट शेष रह गए। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस के अलावा दनुष्का गुनाथिलका (30), दसुन शनाका (42*) और थिसारा परेरा ने शानदार 39 रन की शानदार पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल इस्लाम ने 2 जबकि रुबेल हुसैन और अफीफ हुसैन ने 1-1 विकेट झटके।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को खेला जाएगा।