बड़ी घटना के फिराक में थे नक्सली, पांच गिरफ्तार वर्दी, नक्सली पर्चा, मोबाईल व स्कूटी बरामद

City: Chatra | Date: 28/09/2018
1001

चतरा : पुलिस ने एक बार फिर जिले में सक्रिय तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी नक्सलियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी अभियान चलाकर सिमरिया और कुंदा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो सेट वर्दी, तीन मोबाइल व एक स्कूटी समेत भारी मात्रा में नक्सली पर्चा बरामद किया गया है। समाहरणालय स्थित पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि लगातार हो रही कार्रवाई से घबराए टीएसपीसी नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं। इसी योजना के तहत टीएसपीसी नक्सलियों का दो अलग-अलग दस्ता सिमरिया और कुंदा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है। एएसपी ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया थाना प्रभारी शंभू शरण दास के नेतृत्व में सिमरिया पुलिस व कुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस के अलावे सीआरपीएफ 190 बटालियन जवानों का एक संयुक्त टीम का गठन कर छापामारी के लिए भेजा गया। इसी दौरान सिमरिया थाना क्षेत्र के चतरा रोड स्थित देल्हो घाटी के समीप से दो टीएसपीसी नक्सलियों आलम व जौहर को गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर थाना क्षेत्र के लोबगा गांव में छापामारी कर एक अन्य नक्सली पिंटू गंझू को गिरफ्तार किया गया वही मौके से वर्दी, पर्चा और तीन मोबाइल समेत स्कूटी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सली टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा घाटी में लेवी के उद्देश्य से दहशत फैलाते हुए दो कोल वाहनों में आगजनी व एनटीपीसी जीएम से फोन पर पचास लाख रुपये लेवी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में नामजद अभियुक्त हैं। वहीं दूसरी ओर कुंदा थाना क्षेत्र के बरवा गांव में छापामारी कर कुंदा थाना पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने नक्सली पर्चा के साथ दो टीपीसी सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

More News

कलयुगी शादी चतरा में युवक ने अपने मौसी से विवाह कर बना अपने पिता का साढ़ू
तिथि : 04/04/2021
चतरा में छठ घाट पर नक्सलियों ने कोयला कारोबारी की गोली मारकर की हत्या
तिथि : 21/11/2020
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे दो अफीम तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तिथि : 03/08/2020
चतरा में जोरी स्थित बैंक आफ इंडिया की बैंक खातों से मुर्दे कर रहे निकासी
तिथि : 15/07/2020
लावालौंग (चतरा) से फरार झोलाछाप चिकित्सक मुन्ना कुमार गिरफ्तार
तिथि : 20/06/2020
चतरा पुलिस की बड़ी सफलता तीन किलो अफीम के साथ तीन तस्कर ग्रिफ्तार
तिथि : 11/06/2020
चतरा में गुपचुप खाने से 35 लोग बीमार अस्पताल मे इलाजरत
तिथि : 03/06/2020
चतरा में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई
तिथि : 02/06/2020
आयुष मंत्रालय की सलाह पर CRPF जवानों के खान-पान में बदलाव
तिथि : 24/05/2020 Admin
ओझा गुनी के चक्कर मे पाहन दम्पति की हुई हत्या, हत्या के सभी 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जे...
तिथि : 15/05/2020 SN24 Desk