लावालौंग (चतरा) : फरार झोलाछाप चिकित्सक मुन्ना कुमार को शुक्रवार को स्थानीय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा ने बताया कि तीन माह पूर्व कटिया गांव की एक महिला ने सिमरिया स्थित रेफरल अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था। जन्म के बाद बच्चों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वेंटिलेटर पर रखने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया था। परंतु सूचना मिलते ही मुन्ना कुमार सिमरिया पहुंचकर नवजातों के परिजनों को गुमराह कर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ में अपने निजी क्लीनिक में ले आया था। समय पर इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कुछ घंटों तक जीवित रहने के बाद एक-एक कर तीनों नवजातों की मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लावालौंग थाना में मुन्ना कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाया था। तब से वह फरार था। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया।