समय न्यूज़ 24 डेस्क
चतरा पुलिस को तस्करों को गिरफ्तार करने में बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली है। विशेष छापामारी अभियान के दौरान चतरा पुलिस ने वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र से तीन किलों अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। छापामारी अभियान में पहुंचे पुलिस टीम को देखकर मौके पर से कई अपराधी भागने में कामयाब रहे। जिसकी तलाश भी चतरा पुलिस बड़े ही सरगर्मी के साथ कर रही है। बताया जाता है कि इन तस्करों के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।
पुलिस तस्करों के अन्य सरगनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उन गिरफ्तार तस्करों से पुछताछ की है। पुछताछ के दौरान तस्करों ने इस गिरोह के कई लोगों के नाम भी बताए है। जिसकी छापामारी के लिए पुलिस योजना बना रही है।
वशिष्टनगर जोरी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि अफीम तस्करी के धंधे में संलिप्त कुछ तस्कर अफीम लेकर चतरा से जोरी की ओर आ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तेतरिया मोड़ इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ही तीन तस्करों को शक के आधार पर पकड़ा गया। पुलिस ने तस्करों के पास से तीन किलोग्राम गिला अफीम के साथ एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किये। एक अन्य अपराधी उत्तम यादव मौके से भागने में सफल रहा।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर चतरा शहर के विभिन्न मोहल्ले के निवासी हैं। सभी अफीम की तस्करी करने जोरी के रास्ते बिहार जा रहे थे।
|