चतरा में जोरी स्थित बैंक आफ इंडिया की बैंक खातों से मुर्दे कर रहे निकासी

City: Chatra | Date: 15/07/2020
674

समय न्यूज़ 24 डेस्क

हंटरगंज (चतरा) चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के जोरी गांव स्थित बीओआइ की शाखा से मुर्दे पैसों की निकासी कर रहेे है। जी हां, सुनने में भले ही अटपटा सा लग रहा हो, लेकिन उनके बैंक खातों से हुए रुपये की निकासी तो यही बात बयां कर रहा है। रुपयों के निकासी की जानकारी मृतकों के परिजनों को तब हुई, जब वे हाल के दिनों में पासबुक को अपडेट कराने गए। इस प्रकार का यहां पर दो मामला सामने आया है।

पहला मामला पैनीकला पंचायत के पंखा गांव निवासी स्व. लक्ष्मण गंझू के परिजन साथ हुआ है। लक्ष्मण गंझू का निधन करीब चार वर्ष पूर्व हो चुका है। जोरी स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में उसके नाम पर एक खाता है, जिसकी संख्या 483410410000751 है। उसके एकाउंट से 18 दिसंबर 2019 को सोलह हजार रुपये की फर्जी निकासी हुई है। जबकि दूसरा मामला जोरीकलां से जुड़ा हुआ है।

यहां की विधवा बरती देवी का खाता संख्या 483410110005313 से 17 दिसंबर 2019 को सत्रह सौ रुपये की फर्जी निकासी हुई है। जबकि, बरती देवी की मौत 2017 में हुई है। दोनों मामलों का खुलासा सोमवार को हुआ है। लक्ष्मण गंझू के पुत्र गोविंद गंझू ने उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह को एक आवेदन रजिस्ट्री की है। इसमें जोरी बीओआइ के शाखा प्रबंधक रंधीर केसरी पर राशि गबन करने का आरोप लगाया है।

आवेदन की एक प्रति वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी राजीव रंजन तथा दूसरी प्रति बीडीओ मनोज कुमार को दिया है। वहीं बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रंधीर कुमार केसरी ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, जब तक संबंधित लोग पासबुक लेकर नहीं आएंगे, तब तक यह कहा नहीं जा सकता है कि खाता से पैसों की निकासी हुई है या नहीं। अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि उनके पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। जब तक शिकायत करने वाला सामने नहीं आएगा, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

More News

कलयुगी शादी चतरा में युवक ने अपने मौसी से विवाह कर बना अपने पिता का साढ़ू
तिथि : 04/04/2021
चतरा में छठ घाट पर नक्सलियों ने कोयला कारोबारी की गोली मारकर की हत्या
तिथि : 21/11/2020
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे दो अफीम तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तिथि : 03/08/2020
लावालौंग (चतरा) से फरार झोलाछाप चिकित्सक मुन्ना कुमार गिरफ्तार
तिथि : 20/06/2020
चतरा पुलिस की बड़ी सफलता तीन किलो अफीम के साथ तीन तस्कर ग्रिफ्तार
तिथि : 11/06/2020
चतरा में गुपचुप खाने से 35 लोग बीमार अस्पताल मे इलाजरत
तिथि : 03/06/2020
चतरा में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई
तिथि : 02/06/2020
आयुष मंत्रालय की सलाह पर CRPF जवानों के खान-पान में बदलाव
तिथि : 24/05/2020 Admin
ओझा गुनी के चक्कर मे पाहन दम्पति की हुई हत्या, हत्या के सभी 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जे...
तिथि : 15/05/2020 SN24 Desk
मजदूरों को स्कॉेर्ट कर ले जा रही पुलिस जीप पलटी चालक की मौत, पांच घायल
तिथि : 02/05/2020 SN24 DESK