समय न्यूज़ 24 डेस्क
चतरा: कोविड-19 के मद्देनजर नक्सल उन्मूलन अभियान में जुटे सीआरपीएफ जवानों के भी खान-पान बदलाव का निर्णय लिया गया है. सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार ने चतरा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे झारखंड में सीआरपीएफ कैम्पों अथवा बैरक में रह रहे जवानों को अपनी सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने के उपाय बताए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन जवानों के खानपान में बदलाव किया जा रहा है. वहीं इनमें इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जारी निर्देशों के मुताबिक हल्दी, दूध, काढ़ा और च्यवनप्राश इत्यादि के इस्तेमाल पर जोर दिया गया.
इस मौके पर उन्होंने जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि के प्रयोग पर भी बल देते हुए बाकी लोगों से भी सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों को कड़ाई से पालन करने की बात कही.
मौके पर सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार ने इस कोरोना महामारी को लेकर सीआरपीएफ के द्वारा सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत क्षेत्र में किये जा रहे सामाजिक कार्यों तथा जवानों की सुरक्षा के निमित किए जा रहे कार्य तथा आगे की तैयारियों की समीक्षा की गई.
इस मौके पर उन्होंने जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि के प्रयोग पर भी बल देते हुए बाकी लोगों से भी सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों को कड़ाई से पालन करने की बात कही।
|