समय न्यूज़ 24 डेस्क
चतरा में गुपचुप खाने से 35 लोग बीमार हो गए। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला चतरा शहर के दर्जी बीघा मोहल्ला व पकरिया इलाके की है। जानकारी के अनुसार लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद दर्जी मोहल्ला व पकरिया इलाके में ठेला पर गुपचुप बेचने वाला पहुंचा था। जिससे खरीद कर 33 लोगों ने गुपचुप खाया था। गुपचुप खाते ही सभी लोगों को उल्टी शुरू हो गया। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने गुपचुप वाले से इसकी शिकायत की। गुपचुप में गड़बड़ी की शिकायत पर गुपचुप विक्रेता और उसकी पत्नी ने भी मौके पर गुपचुप खा लिया। जिसके बाद उनकी भी स्थिति बिगड़ गई है। आनन-फानन में सभी को मोहल्ले वासियों के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का है, स्लाइनिंग किया जा रहा है। सभी की स्थिति सामान्य है, 24 घंटे में सभी बीमार लोग उम्मीद है ठीक हो जाएंगे। बीमार लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
|