इटखोरी पुलिस को लगातार दूसरे दिन मिली बड़ी सफलता। रात गस्ती के दौरान इटखोरी पुलिस ने पीतीज जंगल मे दो ट्रक को पकड़ा।
.jpg)
जिसमें लगभग सौ मवेशी है।स्थानीय एसआई ललन दुबे ने बताया कि प्रतिदिन की तरह पुलिस गस्ती में निकली थी।इस दौरान भुरकुंडा जंगल में दो ट्रक लगी थी। एसआई ने नजदीक ट्रक जांच किया तो देखा मवेशी से भरा हुआ था। दो ड्राइवर समेत खलासी पकड़ाया है।पुलिस ने दोनों ट्रक को अपने कब्जे में कर थाना लाई।
|