कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार के बजट पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। चेन्नई में चिदंबरन ने कहा कि हमें इस बजट पर पूछना चाहिए कि क्या इससे किसी को फायदा होगा भी या नहीं। यह बजट राजकोषीय समेकन की परीक्षा में विफल है। यही नहीं कल्याण को बढ़ावा देने, कृषि संकट से मुक्त होने और रोजगार को बढ़ावा देने में भी यह बजट फेल है। अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो यह भारतवासियों की आशाओं पर पूरी तरफ से फेल है। इससे पहले ने बीते चिदंबरम ने गुरुवार को राज्यसभा में बजट पर कई सवाल खड़े किए थे। उन्होंने बजट पर 12 सवालों के जरिए केंद्र को घेरने की कोशिश की है। इस बजट से राजकोषीय घाटा पर प्रभाव पड़ा है। सरकार ने बजट में मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं दी। एनडीए सरकार को मेहनतकश मिडल क्लास पर ज्यादा टैक्स लगाने की बजाय अमीर घरानों पर ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए।