समय न्यूज़ 24 डेस्क भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज से तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 50 से ज्यादा देशों के गणमान्य इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को इस कार्यक्रम का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को समापन भाषण देंगी.विदेश मंत्रालय के अनुसार, इसमें मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू का डिजिटल तरीके से संबोधन होगा. सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान' है.