समय न्यूज़ 24 डेस्क हैदराबाद :- लोगों की लाइफ लाइन कहे जाने वाली हैदराबाद मेट्रो ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। मेट्रो न सिर्फ यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचती है, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान निभाती है। हैदराबाद मेट्रो ने 13 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ 13 मिनट में पूरा किया और हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए दिल पहुंचाया। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
हैदराबाद मेट्रो ने हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा प्रदान की। इस कॉरिडोर ने एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से लकड़ी के पुल इलाके के ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल तक तेज गति से डोनर हार्ट पहुंचाया। मेट्रो ने 13 स्टेशनों से गुजरते हुए 13 किलोमीटर की दूरी 13 मिनट में तय की, जिससे इस जीवन रक्षक मिशन में महत्वपूर्ण समय की बचत हुई।
|