फलस्तीन सहित तीन पश्चिम एशियाई देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी सबसे पहले शुक्रवार को जॉर्डन पहुंचे।
जॉर्डन पहुंचने के बाद ट्वीट करते हुए मोदी ने जानकारी दी कि हम अम्मान पहुंच चुके हैं। मैं उड़ान और अन्य सुविधाओं के लिए यहां शासक किंग अब्दुल्ला द्वितीय का शुक्रगुजार हूं। जॉर्डन पहुंचने पर मोदी को वहां के प्रधानमंत्री हानी अल-मुल्की लेने आए।
इसके बाद उन्होंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की। मुलाकात के बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम के स्वागत में भारत माता की जयके नारे भी लगाए।
बता दें कि मोदी ने यात्रा पर जाने से पहले कहा था कि मैं ट्रांजिट सुविधा के लिए जॉर्डन के मैजिस्टी किंग अब्दुल्ला द्वितीय का कृतज्ञ हूं। मैं 9 फरवरी को ओमान में उनकी बैठक को लेकर सकारात्मक हूं।
गौरतलब है कि पीएम जॉर्डन के रास्ते से फलस्तीन रवाना होंगे। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला फलस्तीन दौरा भी होगा।