पाकिस्तान ने एक बार फिर लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग की। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि सेना के तीन जवान घायल हो गए। भारत ने भी पाकिस्तान पर जवाबी फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, सीजफायर वॉयलेशन जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में हुई। बता दें कि पिछले रविवार को भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई थी। इस दौरान मिसाइल भी दागी गई थी। इसमें एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए थे| एक पुलिस अफसर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सीजफायर वॉयलेशन की घटना गुरुवार को हुई। इस दौरान, पाकिस्तान ने भारी हथियारों से फायरिंग की। इसमें 47 साल की एक महिला की मौत हो गई।
- पुलिस अफसर के मुताबिक, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फायरिंग का माकूल जवाब दिया। फायरिंग में हवलदार लखविंदर सिंह, बलवीर सिंह और लांस नायक चंद्रजीत सिंह घायल हो गए। सभी घायलों को ऊधमपुर के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
|