प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 50 एपिसोड पूरे हुए हैं। मन की बात कार्यक्रम के सिल्वर जुवली प्रसारण के अवसर पर पीएम मोदी ने रेडियोे के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि रेडियो की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा, 'जब 'मन की बात' कार्यक्रम को शुरू किया था, तभी मैंने तय किया था कि न इसमें राजनीति हो, न इसमें सरकार की वाहवाही और न इसमें कहीं मोदी हो और मेरे इस संकल्प को निभाने के लिए सबसे बड़ा समर्थन, सबसे बड़ी प्रेरणा आप सबसे मिली है।'
यहां सुनें मन की बात http://www.samaynews24.com/videonews.aspx?id=22
उन्होंने कहा, 'जब मैंने मई 2014 में एक ‘प्रधान-सेवक’ के रूप में कार्यभार संभाला तो मेरे मन में इच्छा थी कि देश की एकता, भव्य इतिहास, शौर्य, सांस्कृतिक विविधताएं, समाज के रगो में समाई हुई अच्छाइयां, जज्बा, त्याग, इन बातों को जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए।' पीएम मोदी ने कहा, 'अधिकतर लोगों को लगता है कि 'मन की बात' का सबसे बड़ा योगदान ये है कि इसने समाज में सकारात्मकता की भावना बढ़ाई है। इसके माध्यम से बड़े पैमाने पर जन-आंदोलनों को बढ़ावा मिला है।' रेडियो के महत्व पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'रेडियो जन-जन से जुड़ा हुआ है और रेडियो की बहुत बड़ी ताकत संचार की पहुंच और उसकी गहराई है, शायद रेडियो की बराबरी कोई नहीं कर सकता।'
|