फोटो (ANI)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग होने के बाद चल रही चुनाव की अटकलों के बीच चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने अगले हफ्ते चुनाव कराने की बात कही है। ओपी रावत ने कहा,' जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग की जानकारी मुझे 21 नवंबर को मिली थी।
चुनाव आयोग अब इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों को एकजुट करेगी। अगले सप्ताह हम चुनाव कराने पर विचार करेंगे। जब भी इस तरह का कोई विधानसभा भंग जैसा मामला होता है, सुप्रीम कोर्ट शासन करती है।आयोग को सबसे पहले चुनाव करना चाहिए, नहीं तो फिर 6 महीने का इंतजार करना होगा। चुनाव की तैयारियों के लिए 6 महीने पर्याप्त हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति को भी ध्यान में रखा जाएगा।'
|