छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान आज संपन्न हो गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 6बजे तक 71.93फीसदी वोटिंग प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कांग्रेस और अजीत जोगी ने जीता का दावा किया है तो दूसरी ओर एक बार फिर कांग्रेस ने ईवीएम मशीन को निशाने पर लिया। दिल्ली तक चुनाव आयोग से शिकायत की गई।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग में वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंबिकापुर के केदारपुर पोलिंग बूथ पर बड़ी तादाद में लड़कियों ने कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया तो प्रदेश की राजनीति में बड़े चेहरे भी अपना वोट डालते नजर आए।राज्य के सीएम रमन सिंह ने कवर्धा में अपना वोट डाला, हालांकि रमन सिंह खुद राजनांदगांव से चुनाव लड़ते हैं जहां पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है। राज्य में कांग्रेस के बड़े चेहरे और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने दुर्ग में अपना वोट डाला। अजीत जोगी ने भी अपने बेटे अमित जोगी के साथ बिलासपुर में वोटिंग की।
मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, राजनांदगांव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता टी एस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने अपने क्षेत्रों में मतदान किया।वोटिंग के बाद सीएम रमन सिंह ने दावा किया है। कि दूसरे चरण की 72में से 50सीटों पर बीजेपी जीतेगी। वहीं बीएसपी से गठबंधन कर राज्य में एक मजबूत थर्ड फ्रंट बनाने वाले अजीत जोगी का दावा है कि माहौल उनके पक्ष में रहा है। उधर कांग्रेस के भी अपने दावे हैं।। लेकिन साथ ही एक बार फिर ईवीएम मशीन कांगेस के निशाने रही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया के सामने ईवीएम की खराबी की शिकायत की तो दिल्ली में उसी शिकायत के साथ राज्य के प्रभारी पीएल पुनिया चुनाव आयोग के दर पर पहुंच गए।
जांच तो चलती रहेगी लेकिन फिलहाल छत्तीसगढ़ में 2018 का चुनाव खत्म हो चुका है। राज्य के कई बड़े चेहरे की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने सुना दिया है जिनमें अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, 5 पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षरमन सिंह सरकार के 9 मंत्री और पूर्व डीएम ओ पी चौधरी शामिल हैं।
|