लोकतंत्र के महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी आहुति दें इसके लिए चुनाव आयोग से लेकर सरकारी तंत्र की विभिन्न एजेंसी और निजी संस्थाएं लोगों को जागरूक करने के प्रयास में जुटी हैं। ऐसे में राजस्थान पुलिस ने मतदान के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है।
राजस्थान पुलिस एक अलग अंदाज में वोटरों से मतदान करने की अपील की है। राजस्थान पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के एक डायलॉग की मदद से वोटरों को मतदान करने के लिए कहा है। पुलिस दीपिका पादुकोण के ओम शांति ओम के डायलॉग 'एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो...' के जरिए वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।
ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए राजस्थान पुलिस की इस क्रिएटिव कोशिश को ऑनलाइन जगत में काफी पंसद किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट को कई बार रीट्वीट किया जा चुका है। इसे 100 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। गौरतलब है कि राज्य की सभी सीटों के लिए 7 दिंसबर को मतदान होंगे और 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
यहां देखें फोटो और पढ़ें ट्वीट- http://twitter.com/PoliceRajasthan/status/1062944128001105920
|