प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुल्तानपुर में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में रैली को भी संबोधित किया। इस एक्सप्रेस के उद्घाटन के साथ ही अब राजधानी दिल्ली को बाहर से आने वाले वाहनों से राहत मिलेगी साथ ही राजधानी को प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। एक्सप्रेस-वे के अलावा बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो की शुरुआत भी की और साथ ही श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा का मतलब हिम्मत होता है, यहां के युवा सीमा पर खड़े होकर देश के लिए लड़ते हैं।
प्रधानमंत्री ने पुरानी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस एक्सप्रेस-वे पर 12 साल से काम चल रहा था, ये 8-9 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था। लेकिन पहले की सरकार के तौर-तरीके ने एक्सप्रेस वे को पूरा नहीं होना दिया। इसका इस्तेमाल कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान होना था लेकिन पिछली सरकार काम अटकाती रहती थी। उन्होंने कहा कि जब एक्सप्रेस-वे की शुरुआत हुई तो बजट काफी कम था, लेकिन काम लटकने की वजह से दाम बढ़ता गया।
|