केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह ने माना है कि अगर यूपी में महागठबंधन हुआ तो उनकी पार्टी को 15-20सीटों का नुकसान हो सकता है। पहली बार है जब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी में विपक्षी दलों के प्रस्तावित महागठबंधन से हो सकने वाले नुकसान की बात प्रत्यक्ष तौर पर स्वीकार की है। हालांकि राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी को 10साल जरूर मिलने चाहिए।
छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में राजनाथ ने कहा कि अगर 3-4पार्टियां हाथ मिला लेती हैं तो हमारी सीटें कुछ कम हो सकती हैं लेकिन यह कोई बड़ा झटका नहीं होगा। उपचुनाव अलग होते हैं। यूपी के लोग देखेंगे कि कौन सी पार्टी केंद्र में स्थाई सरकार देगी और वोट प्रतिशत उसी पार्टी के पक्ष में बढ़ेगा। एसपी-बीएसपी का काडर वोट भले उसके साथ चले जाए लेकिन फ्लोटिंग वोट बीजेपी के पास आएगा।
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सिंह ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर हमेशा किसी रूप में रहती है, चाहे सरकार दो, चार या पांच वर्षों के लिए रहे, लेकिन मैंने इन तीनों राज्यों में सत्ता विरोधी लहर का कोई बड़ा प्रभाव नहीं देखा है। मुझे लगता है कि इन सरकारों के अच्छे कार्यों के कारण लोग अधिकतर लोग इनके पक्ष में हैं। मैं स्वीकार करता हूं कि कुछ महीने पहले तक परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं थीं। बाद में यहां हालात तेजी से बदले हैं। मुझे लगता है कि बीजेपी राजस्थान में अगली सरकार बनाएगी।
|