ओपनर स्मृति मंधाना (83) की शानदार पारी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के अपने आखिरी मुकाबले में 48 रन से हरा दिया। गयाना के प्रोविडेंस मैदान में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। दोनों टीमें पहले ही टूर्नमेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन एलिस पेरी ने बनाए जो 39 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहीं। उन्होंंने 28 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा एशलेघ गार्डनर ने 20 और ओपनर बेथ मूनी ने 19 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर हीली चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतर सकीं। भारत की अनुजा पाटिल ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले स्मृति ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने इस दौरान 31 गेंदों पर चौके के साथ टी20 इंटरनैशनल करियर का छठा अर्धशतक जड़ा। ओपनिंग करने उतरीं स्मृति टीम के 154 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुईं। उन्हें मेगन शट की गेंद पर एलिस पेरी ने लपका। स्मृति और कैप्टन हरमनप्रीत कौर (43) ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत ने 27 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टीम की कोई क्रिकेटर दहाई के आंकड़े को नहीं छू सकी।
|