फोटो (ANI)
तमिलनाडु में तूफान गाजा के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार के मुताबिक, सबसे अधिक राज्य का नगापट्टिनम जिला प्रभावित हुआ है। तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान गाजा के कारण भारी तबाही हुई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तूफान गाजा के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मी राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हुए हैं, वहीं राज्य सरकार ने पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। सर्वाधिक प्रभावित राज्य का नगापट्टिनम जिला रहा, जहां गुरुवार रातभर हुई भारी बारिश और तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए और घर नष्ट हो गए। तूफान के कारण हुए हादसों में कई लोगों की जान गई तो कुछ अन्य घायल हो गए।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलनीस्वामी ने चक्रवाती तूफान के कारण हुए हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इस बीच, NDRF की टीम बचाव कार्यों में जुटी हुई है। प्रभावितों को मदद दी जा रही है।
|