नई दिल्ली: सीबीआई में शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार का मामला सुर्खियों में है। आरोपों के घेरे में कोई अदना अधिकारी नहीं है बल्कि इस संस्था के निदेशक आलोक वर्मा और स्पेशल डॉयरेक्टर राकेश अस्थाना सवालों के घेरे में हैं। दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। आज हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस ने कहा कि सीवीसी की रिपोर्ट को पढ़ने के लिए और समय चाहिए। अपने इस कथन के बाद उन्होंने कहा कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।