छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने बुधवार सुबह बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट किया। इस घटना में बीएसएफ जवान समेत कुछ स्थानीय नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
नक्सल-विरोधी ऑपरेशन के डीआईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर से 7किलोमीटर दूर बीजापुर घट्टी में हुए आईईडी ब्लास्ट में चार बीएसएफ जवान, एक डीआरजी व एक नागरिक ज़ख्मी हुआ है। धमाके के बाद से ही बीएसएफ जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है।सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने एंटी लैंड माइंस वेहकिल को अपना निशाना बनाया था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इस महीने की 12तारीख को पहले चरण का मतदान होने के बाद सुरक्षा बलों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार सुबह जब जवान एक वाहन से इस इलाके से गुजर रहे थे तभी नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में नक्सलियों ने इस तरह के कई हमले किए हैं. कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में हमला किया था। इस दौरान एक बस को निशाना बनाया गया. इस घटना में पांच लोगों की जान चली गई थी, जिसमें एक सीआईएसएफ जवान और चार आम नागरिक शामिल थे। हमले में दो अन्य जवान घायल भी हुए थे. घटना बचेली एरिया की है जहां एक बस पर नक्सलियों ने विस्फोटक पदार्थ फेंककर उसे उड़ा दिया।
इस हमले के चलते कुल पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान से कुछ समय पहले ही हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बचेली से आकाश नगर के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक मिनी बस को उड़ा दिया है।
|