फाइल फोटो
SN24 – चंडीगढ़- रेप के दोषी और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम और उनकी कथित गोद ली गई बेटी हनीप्रीत ने जेल प्रशासन को पत्र लिखा है। गुरमीत ने पत्र लिखकर जहां जेल में मोबाइल चलाने की अनुमति मांगी है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि उनके परिवारवालों से मिलने का समय बढ़ाया जाए। वहीं अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत ने उन्हें किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने को कहा है। गुरमीत को 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दो रेप केस में दस-दस साल कैद की सजा सुनाई थी। वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं। गुरमीत को सजा होने के बाद पंचकूला में हिंसा हुई थी। हनीप्रीत इस हिंसा की साजिश रचने की आरोपी हैं। लगभग दो महीने तक फरार रहने के बाद 4 अक्टूबर 2017 को हनीप्रीत गिरफ्तार कर ली गई थीं और उन्हें अंबाला जेल में बंद किया गया था। तब से वह इसी जेल में हैं।
इस मामले में हरियाणा के जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हनीप्रीत ने जो अनुरोध किया है उसका अधिकार हर कैदी को होता है। उनके पत्र पर विचार किया जा रहा है। अभी उनके पत्र पर कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं गुरमीत के पत्र के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी जेल प्रशासन और स्थानीय विभाग से जवाब मांगा गया है। गुरमीत अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वह जेल के काम भी कर रहे हैं।
|