प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में फिनटेक कंपनियों के सबसे बड़े कार्यक्रम (फिनटेक फेस्टिवल) में 30 हजार से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास और गरीबों के लिए हम सरकार में आए। जनधन योजना से देश का हर व्यक्ति बैंक से जुड़ा। आधार आर जनधन योजना से लोगों को बहुत अधिक फायदा हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी फिनटेक कंपनियों और स्टार्टअप्स से कहना चाहता हूं कि भारत आपके लिए बेहतरीन जगह हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वित्तीय समावेश आज 1.3 अरब भारतीय के लिए हकीकत बन चुका है। हमने कुछ ही वर्षों में आधार के जरिये 1.2 अरब लोगों की बायोमेट्रिक पहचान जेनेरेट की। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजैक्शन की मदद से ही हमने अपने हजारों करोड़ रुपये बचाए, जो पहले लीकेज में बर्बाद होते थे। आयुष्मान भारत की योजना 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में मेडिकल सुविधा मिलेगी, मुद्रा योजना के कारण आज करोड़ों लोगों ने अपना बिजनेस शुरू किया है। हमने सबसे अधिक लोन महिलाओं को दिया है। आज भारत में पोस्ट ऑफिस भी बैंक बन गए हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो- http://www.samaynews24.com/videonews.aspx?id=20
|