एटीएम डेबिट कार्ड की चाभी अब आपके मोबाइल में होगी। जब चाहें तब डेबिट कार्ड का स्विच ऑन-ऑफ कर सकेंगे। देश के कई राष्ट्रीयकृत बैंकों ने डेबिट कार्ड में पहली बार टेम्प्रेरी ब्लॉक का विकल्प दिया है। चाहकर भी कोई आपके कार्ड का क्लोन बनाकर, उसे बदलकर या डिटेल्स पूछकर ठगी नहीं कर सकेगा। ऐसे में डेबिट कार्ड से आपकी इच्छा के बिना कोई लेनदेन नहीं होगा। बढ़ते साइबर अपराध को लेकर बैंकों का यह प्रयास ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
ठगी से ऐसे बच सकते हैं
एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के तुरंत बाद आप अपने डेबिट कार्ड को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये ऑफ कर दें। इसके बाद कोई भी व्यक्ति आपके कार्ड का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा। यदि उसे कार्ड नंबर और अन्य जानकारी भी मिल जाए तो भी वह कुछ नहीं कर पाएगा। क्योंकि यह एप्लीकेशन सिर्फ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही काम करेगी। इसके बाद आप जब पुन: एटीएम में पैसे निकालने जाएं तो उसका स्विच ऑन कर दें।
मोबाइल एप्लीकेशन में अभी तक डेबिट कार्ड को सिर्फ स्थायी तौर पर ब्लॉक करने का विकल्प होता था। लोग डेबिट कार्ड का दुरुपयोग होने अथवा खो जाने पर ही हेल्पलाइन पर फोन कर या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये उसे ब्लॉक करते थे। पहली बार ऐसा हुआ है जब कुछ बैंकों ने टेम्प्रेरी ऑन-ऑफ स्विच की व्यवस्था डेबिट कार्ड में लागू की है। इसकी शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने की।
अपने कार्ड को ऐसे ऑन-ऑफ करें
सेंट्रल बैंक की सेंट मोबाइल, एसबीआई की एसबीआई क्विक, आईसीआईसीआई की आई मोबाइल और आईडीबीआई की आईडीबीआई बैंक गो मोबाइल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। अपने खाता संख्या और मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन रजिस्टर करें। एटीएम कार्ड ऑन-ऑफ स्विच पर जाएं। कार्ड ऑफ करने के लिए डेबिट कार्ड के आखिरी चार नंबर दर्ज करें। इसके बाद कार्ड टेम्प्रेरी ऑफ हो जाएगा। जब एटीएम बूथ में पैसे निकालने जाएं तो तुरंत कार्ड ऑन कर लें।
|