प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात नववर्ष के आगमन के मौके पर गुजरातवासियों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी I गुरुवार को PM मोदी ने गुजराती और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट किया है I अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरात के सभी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं, प्रार्थना है कि आने वाला वर्ष आपके सारे मनोकामनाओं को पूरा करे, आप सभी स्वस्थ और दीर्घायु रहें, साल मुबारक I
यहां देखें टि्वट http://twitter.com/narendramodi/status/1060350656190402560
आपको बता दें कि गुजराती नववर्ष की शुरुआत दीपावली के दूसरे दिन होती है I गुजराती कैलेंडर के अनुसार यह महीनें का पहला दिन होता है I इसे बेस्तु वर्ष और वर्ष-प्रतिपदा या पाडवा भी कहा जाता है I मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने ब्रज में तेज बारिश को रोकने के लिए गोर्वधन पूजा की थी I गोर्वधन पूजा के दिन से गुजराती नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है I
|