प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-ANI)
दिवाली के मौके पर उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा स्थित हर्षिल बॉर्डर पर जाकर आईटीबीपी के जवानों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को गिफ्ट भी बांटे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी पीएम के साथ मौजूद हैं. हर्षिल बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाने के बाद पीएम मोदी भगवान केदारनाथ के मंदिर जाएंगे. वे यहां भगवान की पूजा अर्चना करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह सेना के जवानों के साथ बुधवार को दिवाली मनाएंगे और अपने अनुभवों की तस्वीरें साझा करेंगे. इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से दिवाली की शुभकामनाओं के जवाब में मोदी ने कहा, हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं. इस साल भी बहादुर जवानों के साथ मनाउंगा. उनके साथ वक्त गुजारना खास होता है.उन्होंने कहा कि वह बुधवार की शाम तस्वीरें भी साझा करेंगे.
यहां देखें इज़राइल पीएम का टि्वट-http://twitter.com/netanyahu
इज़राइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, इज़राइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले. हमें बेहद ख़ुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें जहां आप यह त्योहार मना रहे हैं.
यहां देखें पीएम मोदी का टि्वट-http://twitter.com/narendramodi
पीएम मोदी ने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से दीवाली की शुभकामनाओं के जवाब में कहा, बीबी, मेरे प्यारे दोस्त. दीवाली की शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं. इस साल भी बहादुर जवानों के साथ मनाऊंगा. उनके साथ वक्त गुजारना खास होता है. उन्होंने कहा कि वह बुधवार की शाम तस्वीरें भी साझा करेंगे. इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली की शुभकामनाएं दी. ट्वीट कर कहा- दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए.
|