भारी बवाल के बाद एक बार फिर केरल के मशहूर सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए सोमवार को मंदिर के कपाट खोले गए। इस दौरान वहां भारी सुरक्षाबल तैनात रहा। एक दिन के लिए खोले गए कपाट के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लै के नाम से एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिस पर विवाद हो गया है। इस ऑडियो क्लिप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पिल्लै कथित रूप से कह रहे हैं कि सबरीमाला मंदिर के मुख्य पुजारी ने पिछले महीने यह धमकी देने से पहले उनसे सलाह ली थी कि अगर 10से 50साल के आयुवर्ग की महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश किया तो वह मंदिर बंद कर देंगे। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्थानीय मीडिया में इस क्लिप को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पिल्लै ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये कहा था, सबरीमाला मुद्दा हमारे लिए स्वर्णिम अवसर है। साथ ही पिल्लै ने यह भी दावा किया कि यह आंदोलन भाजपा का एजेंडा है। पिल्लै की कथित टिप्पणियों पर सत्तारूढ़ दल और विपक्षी कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने पिल्लै की निंदा करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है। उन्होंने सबरीमाला से संबंधित सभी साजिशों और भाजपा द्वारा अपनाए गए रुख की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। हालांकि, बीजेपी अध्यक्ष और केरल हाई कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता पिल्लै ने कहा कि पुजारी ने कानूनी राय लेने के लिए उन्हें बुलाया था और इस मसले पर उन्होंने कानूनी राय दी थी।
|