पूरे भारत में सोमवार को लोग धनतेरस का पर्व मना रहे हैं। धनतेरस पर सोने की खरीददारी करना काफी शुभ माना जाता है। बहुत से लोग हैं जो धनतेरस पर ही ज्वेलरी की शॉपिंग करते हैं। इसके साथ ही लोग सोने और चांदी के सिक्कों की भी खरीदारी करते हैं।
धनतेरस पर लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है और बहुत से लोग लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर वाले सोने के सिक्के खरीदते हैं। लेकिन इस बार धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले सोने और चांदी के सिक्के भी मिल रहे हैं।सूरत के ज्वैलर्स ने पीएम मोदी के चित्र वाले सोने के सिक्के निकाले हैं। पीएम मोदी की तस्वीर वाले यह सिक्के बाजार में खूब बिक रहे हैं। पीएम मोदी के अलावा ज्वैलर्स पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर वाले भी सिक्के बेच रहे हैं।
पीएम मोदी की तस्वीर वाले सोने के सिक्के खरीदने वाले लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है, ऐसे में उनके चित्र वाले सिक्के खरीदे जा रहे हैं। सूरत के ज्वैलर्स ने 10 ग्राम से 1 किलो तक के सोने के सिक्के अपनी दुकानों में रखे है ।
|