सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं किया तो आर्मी के पास जवाब देने के दूसरे तरीके भी हैं। सेना प्रमुख ने कहा, पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ लगातार जारी है, आतंकवादियों को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है और पाकिस्तान आर्मी की तरफ से उन्हें लगातार मदद दी जा रही है।सेना प्रमुख ने कहा कि इसका नुकसान पाकिस्तान को ही होगा। उन्होंने कहा, जो आतंकवादी देश में घुसपैठ करता है हम उसे घर में खत्म कर सकते हैं लेकिन ये माहौल बना रहा तो हमारे पास कार्रवाई के और साधन हैं। और हम कर भी सकते हैं, अच्छा होगा पकिस्तान खुद समझ जाये की इस तरह की कार्रवाई से कोई फायदा नहीं।
बता दें कि गुरुवार देर शाम प्रदर्शनकारियों ने अनंतनाग बाइपास के पास से गुजर रहे सेना के काफिले पर पथराव किया। इस दौरान एक पत्थर 22साल के जवान राजेंद्र सिंह के सिर पर लगा। चोट गहरी थी और खून रुक नहीं रहा था। जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जवान की मौत पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा कि पत्थरबाजों से सख्ती से निपटा जाएगा। बता दें कि शहीद जवान राजेंद्र सिंह मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गांव बेदिना के रहने वाले थे। उन्होंने 2016में आर्मी ज्वॉइन की थी। उनका शव परिवार को सौंप दिया गया है।
|