ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी क्रिकेटर ने किन्नरों के सम्मान को अहमियत दी है. इतना ही नहीं, किन्नर वेशभूषा में खुद को सोशल मीडिया में खींच लाया है. जी हां! बात हो रही है गौतम गंभीर की.इन दिनों गंभीर की ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. मजे की बात है कि इन तस्वीरों में वह अपने माथे पर बिंदी लगाए व दुपट्टा ओढ़े नजर आ रहे हैं. पहले तो गंभीर का यह रूप देखकर लोग दंग रह गए, लेकिन जब सच्चाई का पता चला तो उन्हें लगातार तारीफ मिल रही है. दरअसल, गौतम किन्नर समाज के प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं. इसी के मद्देनजर वह पिछले दिनों एक कार्यक्रम- हिजड़ा हब्बा के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. गंभीर जब इस कार्यक्रम में पहुंचे, तो किन्नरों ने उन्हें अपनी वेशभूषा में तैयार करने में उनकी मदद की. और इसी के उनकी तस्वीरें चर्चा का विषय बन गईं. गंभीर मानना है कि किन्नर सम्मान के हकदार हैं.
गंभीर ने रक्षाबंधन पर भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसमें वो ट्रांसजेंडर से राखी बंधवाते नजर आए थे. ट्वीट में गंभीर ने लिखा था कि, ये मर्द या औरत होने की बात नहीं है. ये इंसान होने की बात है, गर्व से ट्रांसजेंडर अभिना अहेर और सिमरन शेख के साथ राखी के रूप में मेरी कलाई पर उनका प्रेम. उनको मैंने इसी तरह स्वीकार किया है. क्या आप भी करेंगे?
उल्लेखनीय है कि गंभीर अपने फाउंडेशन के जरिए सामाजिक कार्यों में काफी आगे रहे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में पिछले साल अप्रैल में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करने की घोषणा की थी. सितंबर 2017 में जम्मू-कश्मीर के शहीद पुलिस ऑफिसर अब्दुल राशिद की बेटी को पूरी जिंदगी शिक्षा मुहैया कराने में मदद करने की भी वह घोषणा कर चुके हैं.
|