नहीं रहे अटलजी: रघुवर दास ने कहा- मैंने अपने पिता समान गुरु खो दिया

Date: 16/08/2018
584

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली है। उसके बाद से झारखंड में भी शोक की लहर है। सभी दलों के नेताओं ने उनके निधन के बाद शोक व्यक्त किया है। सीएम रघुवर दास दिल्ली गए हुए हैं। उनके निधन के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के देहांत से मन बेहद विचलित है। आज मैंने अपने पिता समान गुरु को खो दिया है। भारतीय राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत-शत नमन।आदरणीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के देहांत से मन बेहद विचलित है। आज मैंने अपने पिता समान गुरु को खो दिया है। भारतीय राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। युगपुरुष, भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत-शत नमन।

— Raghubar Das (@dasraghubar) August 16, 2018

वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया है। उन्हें लिखा है कि देश की राजनीति के पितामह, हम सब के मार्गदर्शक श्रद्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णिय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें। देश की राजनीति के पितामह, हम सब के मार्गदर्शक श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि ! उनका निधन भारतीय राजनीति के लिये अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ।।ॐ शांति ॐ।।

— Mahesh Poddar (@maheshpoddarjhr) August 16, 2018

अटल जी भारतीय राजनीति के युगपुरुष रहे हैं। झारखंड राज्य निर्माण के लिए हम सदा उनके ऋणी रहेंगे। 97 में झारखंड अलग राज्य मुद्दे पर उनसे मिलना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षणों में से है। उनके महाप्रयाण से देश की राजनीति में एक शून्यता आ गया। दिवंगत आत्मा को हमारी शोकपूर्ण श्रद्धांजलि।

— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) August 16, 2018

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा है कि अटल जी भारतीय राजनीति के युगपुरुष रहे हैं। झारखंड राज्य निर्माण के लिए हम सदा उनके ऋणी रहेंगे। '97 में झारखंड अलग राज्य मुद्दे पर उनसे मिलना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षणों में से है उनके महाप्रयाण से देश की राजनीति में एक शून्यता आ गया। दिवंगत आत्मा को हमारी शोकपूर्ण श्रद्धांजलि।

पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधनसे मर्माहत हूं। वे हिंदी साहित्य जगत के अमूर्धन्य कवि एवं वक्ता थे। उनके हमारे बीच नहीं रहने से भारतीय राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है। राजनीतिके प्रति अपनी सोच एवं अपने सिद्धान्तों से समझौता न करने की दृढ़ संकल्पशक्ति का प्रतीक थे।
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा महापरिवार वाजपेयी के आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।

पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडीने कहा कि परम आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को मेरी ओर से भावभीनीश्रद्धांजलि। अटल जी के निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से व्यथित एवं मर्माहतहूं। इनका निधन भारतवासियों के लिये अपूर्णिय क्षति है। अटल जी से मेरागहरा नाता रहा है। अटल जी मेरे राजनीतिक गुरू व अभिभावक रहे हैं। उन्होंने वउनके विचारों ने मुझे राजनीतिक रूप से गढ़ा। मैं उनका कर्ज आजीवन नहीं उतारसकता हूं। मुझे उनके कुशल नेतृत्व में केन्द्र में बतौर मंत्री कार्य करनेका अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही झारखंड गठन के बाद राज्य का प्रथममुख्यमंत्री बनाकर अटल जी ने ही मुझ पर भरोसा जताया। अटल जी जैसे महापुरूषमरकर भी अमर ही रहते हैं। इनके विचार व आदर्श सदैव प्रासंगिक रहेंगे। इनकेयोगदान व विचारों को देश कभी भूला नहीं सकता है। भगवान इनकी आत्मा को चिरशांति दे।

More News

national news in hindi
मोबाइल चोरी हो जाये तो तुरंत संचार साथी की ले मदद
तिथि : 09/02/2024
national news in hindi
बसंत पंचमी पर ड्रायफ्रूट और बसंती फूलों के मनमोहक श्रृंगार से सजे उज्जैन महाकाल
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
राहुल गांधी ने क्या कहा जिसपर भड़क गए मंत्री और लोकसभा स्पीकर
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
हैदराबाद मेट्रो की बड़ी कामयाबी, हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल
तिथि : 18/01/2025
national news in hindi
गुजरात से महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे दहशत में यात्री
तिथि : 13/01/2025
national news in hindi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेगी सरकार, मिलेगा इतने लाख तक का मुफ्त इलाज*
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
भुवनेश्वर में 3 दिन का प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित
तिथि : 07/01/2025
national news in hindi
दिल्ली विधानसभा चुनाव - 5 फरवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली मे अचार संहित...
तिथि : 07/01/2025