अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति ने नौ जिलों में 16 अगस्त से जाट आरक्षणआंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। जबकि इनेलो ने भी 18 अगस्त को हरियाणाबंद का ऐलान कर रखा है। फिलहाल इन दोनों से निपटने के लिए प्रदेश सरकार नेभी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य के मुख्य सचिव डीएस ढेसी, गृह सचिव एसएसप्रसाद और पुलिस महानिदेशक बीएस संधू से जाट आंदोलन और हरियाणा बंद को लेकररिपोर्ट हासिल कर रहे हैं। मुख्य सचिव ने कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिएअधिकारियों की बैठक भी ली है। उन्होंने बताया कि आरक्षण आंदोलन और इनेलो केहरियाणा बंद के मद्देनजर प्रदेश सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरहचौकस है।
पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने राज्य के उच्च पुलिस अधिकारियों, पुलिसआयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और सुरक्षाबंदोबस्त पुख्ता करने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस महानिदेशक के निर्देशोंके बाद सभी जिलों में पुलिस लाइन व पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मौजूदअतिरिक्त अमले को जिलों में तैनात कर दिया गया है। 18 अगस्त को इनेलो नेएसवाईएल नहर के मुद्दे पर प्रस्तावित बंद को लेकर भी पुलिस की विभिन्नजिलों में तैनाती रहेगी।
|