रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिकलाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। अपने 82 मिनट के संबोधनमें पीएम मोदी ने ऐलान किया कि आगामी 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्यायजयंती पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू होगा। इससे गरीबों को अच्छाऔर सस्ता इलाज मिलेगा। इस योजना से करीब 50करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।इसके तहत पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर हम साल 2013 की रफ्तार से चलते तो कई काम पूरा करने में दशकों लग जाते, लेकिन चारसाल में बहुत कुछ बदला और देश आज बदलाव महसूस कर रहा है। मोदी ने कहा, चार साल में देश बदलाव महसूस कर रहा है। आकाश वही है पृथ्वी वही है, लोग, दफ्तर सब कुछ पहले जैसा है लेकिन अब देश बदल रहा है। उन्होंने कहा कि देशकी अपेक्षाएं और आवश्यकताएं बहुत हैं, उन्हें पूरा करने के लिए केंद्र औरराज्य सरकारों को निरंतर प्रयास करना है।
लाल किले से PM मोदी का भाषण संपन्न, कुल 82 मिनट बोले प्रधानमंत्री,हमें ठहराव मंजूर नहीं, ये देश रुकने वाला नहीं, झुकने वाला नहीं: पीएम नरेंद्र मोदी,मैं बेसब्रहूं क्योंकि देश में अब भी कई बच्चे कुपोषण का शिकार हूं। मैं व्याकुल भीहूं क्योंकि मैं चाहता हू्ं कि देश का तेजी से विकास हो।
जम्मूकश्मीर के लिए लाल किले से पीएम की तोफहा, 'आने वाले कुछ महीने में जम्मीकश्मीर के लोगों अपना मत जताने का अधिकार मिलेगा, निकाय चुनावों की शुरूआतहोगी। जम्मूकश्मीर में लोकतांत्रिक इकाइयों को और मजबूत करने के लिए लंबे समय से टलरहे पंचायत और निकाय चुनाव भी जल्द कराए जाने की तैयारी चल रही है।जम्मू-कश्मीर के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत। मैंने भी कहा है, जम्मू-कश्मीर की हर समस्या कासमाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभीक्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।ऐसा मानाजा रहा है कि 2019 के चुनाव के मद्देनजर मोदी का भाषण इस बार ज्यादाराजनीतिक रह सकता है। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के लिएलोगों से सुझाव मांगे थे। उन्हें करीब 30 हजार से ज्यादा सुझाव मिले। लोगोंने उनसे रोजगार के अवसर पैदा करने और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर रायरखने को कहा है।
मोदी नेइससे पहले चार बार के अपने भाषण में किसी न किसी बड़ी योजना का ऐलान कियाथा। वे अपने भाषणों में स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अपइंडिया- स्टैंड अप इंडिया, वन रैंक-वन पेंशन, गांवों में बिजली और गरीबोंको मुफ्त सिलेंडर जैसी योजनाओं का जिक्र कर चुके हैं।
|