गौरक्षा के नाम पर देश के अलग-अलग राज्यों में कथित गौ रक्षकों की भीड़ के हाथों जहां कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका के छावला इलाके में एक गौशाला में 36 गायें मृत मिली हैं। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे छावला इलाके की एक गौशाला में कुछ गायों की मौत के बारे में सूचना मिली। इस गौशाला में 1400 गाय हैं और ऐसी आशंका है कि इन 36 गायों की मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है।
गौशाला में काम करने वाले शख्स का कहना है कि दो दिन से मोटर काम नहीं कर रही है। कोई हमारी सुनने वाला नहीं है। हम गायों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई डॉक्टर यहां मौजूद नहीं है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम गौशाला पहुंच चुकी है। वहीं, एक साथ 36 गायों की मौत ने गौरक्षा के कथित दावों पर सवाल उठा दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार भी तुरंत एक्शन में आ गई है। सरकार ने इस मामले पर जांच के आदेश दिए हैं साथ ही 24 घंटे के अदर इस रिपोर्ट मांगी है।
|