जियो मॉनसून हंगामा ऑफर की शुरुआत हो चुकी है। 20 जुलाई शाम 5 बजकर 1 मिनट से शुरू हुए जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत Jio Phone महज 501 रुपये की कीमत में मिल रहा है। हालांकि, इसके लिए ग्राहक को किसी भी कंपनी का अपना पुराना फीचर फोन वापस करना होगा। Jio Phone 501 रुपये में एक्सचेंज ऑफर में किस तरह से और कहां से मिलेगा, यह काफी संख्या में ग्राहकों को क्लियर नहीं है। जियो फोन को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक अपने घर के आसपास किसी भी रिटेल स्टोर (अधिकृत पार्टनर) से खरीद सकते हैं। जियो फोन के लिए 501 रुपये खर्च करने के बाद भी अगर ग्राहक तीन साल बाद फोन को वापस लौटाते हैं तो फिर यह राशि उन्हें लौटा दी जाएगी।
जानिए क्या है Jio Phone Monsoon Hungama ऑफर
जियो मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत, जिन ग्राहक के पास किसी भी कंपनी का पुराना फीचर फोन चालू हालत में है, वे उसे एक्सचेंज करके और 501 रुपये की राशि देकर, नया जियो फोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर जियो फोन को एक्सचेंज में खरीदना चाहते हैं तो याद रहे कि जो फीचर फोन आप वापस कर रहे हैं, उसके साथ उसका चार्जर भी होना चाहिए। इसके अलावा फोन की बैटरी भी होनी चाहिए।
Jio Phone में काम करेंगी ये तीन एप्स
Jio Phone में 15 अगस्त से तीन सबसे पॉपूलर एप्स काम करेंगी। इन तीन एप्स का नाम Youtube, Facebook और Whatsapp है। मालूम हो कि पूरे विश्वभर में ये तीनों एप्स काफी लोकप्रिय हैं।
|