प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन मोदी मिर्जापुर में बाणसागर नहर परियोजना का उद्घाटन करेंगे. मोदी फिलहाल अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में ठहरे हैं. वे देर रात बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में भ्रमण करते नजर आए. उन्होंने कैंपस में बने विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये.
मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ रवींद्रपुरी होते हुए सोनारपुरा, गोदौलिया, ज्ञानवापी होते हुए टाउनहाल पहुंचे. जहां से प्रधानमंत्री लोहटिया होते हुए कबीरचौरा पहुंचे. मोदी ने पिपलानी कटरा तिराहे पर संत कबीर से जुड़े मूर्तिशिल्प को देखने के बाद वहां संगीतकारों के मोहल्ले में तैयार किए गए ‘हेरिटेज वाक’ का जायजा लिया. इसके बाद लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर गए जहां से कैंट होते हुए अपने होटल डीजल रेल कारखाना (डीरेका) आ गए.
मोदी जिस रास्ते से गुजरे कई जगहों पर लोग इकट्ठा दिखे. मोदी ने उन्हें हाथ दिखाकर अभिवादन करते नजर आए. ये पहला मौका है जब पीएम काशी आगमन पर इस तरह अचानक रात को विकास कार्यों का जायजा लेने रात के निकले. पीएम मोदी का दौरा रात में लगभग 1 घंटे तक चला. पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
|