प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए पूरे देश में मोबाइल नेटवर्किंग का जाल बिछा दिया है. जियो के आने के बाद से तो देश का हर तबका इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगा है. इस विकास को और गति देने के लिए भारत में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री लगने जा रही है. जिसका शुभारंभ आज पीएम मोदी नोएडा में करेंगे.
उनके साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन भी रहेंगे. नोएडा में इस वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति हवाई मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. फिर भी सड़क मार्ग पर संभावित दौरे को लेकर भी यूपी प्रशासन ने अपने इंतजाम किए हैं.नोएडा के सेक्टर 81 में स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की जिस फैक्ट्री का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे वह 35 एकड़ में फैली है. यह दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री बताई जा रही है. दक्षिण कोरिया के सहयोग से इसे बनाया गया है.
|