कांग्रेस नेताओं की जमानत पर PM मोदी बोले- अब पार्टी को लोग बेलगाड़ी कहने लगे

Date: 07/07/2018 Admin
616

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जयपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम  के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मंच पर कुछ लाभार्थियों से मुलाकात भी की. अपने भाषण में योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित हुए उन्होंने एक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बीते 2 साल में देश के 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं. पीएम मोदी ने इसका श्रेय अपनी सरकार की योजनाओं को दिया. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की.  पीएम मोदी अभी तक सोशल मीडिया और रेडियो के जरिए लाभार्थियों से संवाद करते रहे हैं, ये पहला मौका है जब उन्होंने सीधे लाभार्थियों को संबोधित किया और उनसे मुलाकात की.

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की विकास योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि एक वर्ग ऐसा भी है जिनकी भाजपा का नाम सुनते ही नींद खराब हो जाती है. उन्होंने कहा, मोदी या वसुंधरा जी का नाम सुनते ही उनको बुखार चढ़ जाता है, उनको इस तरह के कार्यक्रमों से नफरत हो जाती है. वहीं, पीएम मोदी ने एक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दो साल में देश के 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि गरीबी में आई इस बड़ी गिरावट का कारण साफ नीयत और सही विकास की नीति है.

कांग्रेस नेताओं की जमानत पर टिप्पणी

पीएम मोदी ने अपने भाषण में उन कांग्रेस नेताओं पर भी चुटकी ली, जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं और उन्हें कोर्ट से बेल (जमानत) लेनी पड़ी है. मोदी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, कांग्रेस को आजकल बेलगाड़ी कहा जाने लगा है, बैलगाड़ी नहीं, बेलगाड़ी. क्योंकि उनके कई नेता और पूर्व मंत्री बेल (जमानत) पर हैं. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को अपनी पत्नी की मौत के मामले में कोर्ट से जमानत मिली है. वहीं, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को भी आईएनएक्स मीडिया केस में कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत दी है. इससे पहले नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी जमानत लेनी पड़ी थी.

किसानों को लागत से डेढ़ गुना

पीएम मोदी ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के फैसले का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है. 14 करोड़ 50 लाख से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड दिए जा चुके हैं. जिससे वैज्ञानिक तरीके से खेती आसान हुई है. इस बार फसल में जो लागत आएगी, उसका डेढ़ गुना आपको मिलेगा. इससे पहले राज्यपाल कल्याण सिंह ने मंच पर उनका स्वागत किया, जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं. उन्होंने पीएम मोदी को लाभार्थियों की जानकारी दी. साथ ही पीएम मोदी के हाथों से 2100 करोड़ की 13 विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखवाई.

प्रधानमंत्री व लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम के लिए अनेक तरह के बैग व दुपट्टे बनाने में लगे कारीगरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ-साथ भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना व मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना से संबंधित स्लोगंस के बैग व दुपट्टे बनाए गए थे.

More News

national news in hindi
मोबाइल चोरी हो जाये तो तुरंत संचार साथी की ले मदद
तिथि : 09/02/2024
national news in hindi
बसंत पंचमी पर ड्रायफ्रूट और बसंती फूलों के मनमोहक श्रृंगार से सजे उज्जैन महाकाल
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
राहुल गांधी ने क्या कहा जिसपर भड़क गए मंत्री और लोकसभा स्पीकर
तिथि : 03/02/2025
national news in hindi
हैदराबाद मेट्रो की बड़ी कामयाबी, हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल
तिथि : 18/01/2025
national news in hindi
गुजरात से महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे दहशत में यात्री
तिथि : 13/01/2025
national news in hindi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से मेघालय और ओड़िशा के दो दिवसीय दौरे पर
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करेगी सरकार, मिलेगा इतने लाख तक का मुफ्त इलाज*
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
भुवनेश्वर में 3 दिन का प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
तिथि : 09/01/2025
national news in hindi
घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित
तिथि : 07/01/2025
national news in hindi
दिल्ली विधानसभा चुनाव - 5 फरवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली मे अचार संहित...
तिथि : 07/01/2025