रविवार को पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन में शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन कपिल कुंडू का पार्थिव शरीर सोमवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली पहुंच गया. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सेना के इस जांबाज को सलामी दी गई. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत व सेना के कई अफसरों ने तिंरगे में लिपटे कैप्टन के पार्थिव शरीर पर पुष्प च्रक अर्पित श्रद्धांजलि दी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के BG सेक्टर में रविवार (4 फरवरी) को पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए 22 वर्षीय कैप्टन कपिल कुंडू अपना 23वां जन्मदिन मनाने के लिए घर आने वाले थे.जन्मदिन से 5 दिन पहले कैप्टन घर तो लौटे लेकिन तिरंगे में लिपटे हुए.सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शहीद कैप्टन कुंडू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
उनकी मां का कहना है, उसे एडवेंजर भरी जिंदगी पसंद थी, उसे प्रकृति से प्यार था. वह महान देशभक्त था. वह देश के लिए अपनी भावनाएं दर्शाने के लिए कविताएं लिखता था. वह हमेशा कहता था कि मेरा देश सबसे ऊपर है.अपने भाई के बारे में बात करते-करते कैप्टन कुंडू की बहन बार-बार रोईं.
|