नई दिल्ली : दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2019से पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला जाता है तो वह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही दिल्ली की जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि अगर 2019चुनाव से पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता है तो दिल्ली का हर वोट तुम्हें जाएगा. मैं तुम्हारे लिए वोट करूंगा. वहीं ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली वासी अपने-अपने घर के बाहर बीजेपी दिल्ली छोडो का बोर्ड लगाएंगे.
गौरतलब है कि सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नारा दिय था कि ‘एलजी दिल्ली छोड़ो’ और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अभियान की घोषणा की थी. सीपीएम ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया है. उनका कहना है कि नई दिल्ली को छोड़कर दिल्ली के बचे हुए हिस्से को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.
|