केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान और सरकारी नौकरी में आरक्षण जैसी सुविधा अब यूपी के दिव्यांगों को भी मिलेगी। इसका एलान रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित दिव्यांगों के सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के दिव्यांगों को अब सरकारी नौकरियों में तीन के बजाय चार फीसदी आरक्षण मिलेगा। यह फैसला लिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों की दाखिल प्रक्रिया में पांच फीसदी आरक्षण देने का फैसला भी जल्द होगा। इस पर केंद्र सरकार ने पहले ही फैसला ले लिया है। अब यूपी में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। योगी ने सभी जिलाधिकारी और सीएमओ से हर सोमवार को विकलांग प्रमाण पत्र बनाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही प्रमाण पत्र का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।